मौसम की मार जारी! मध्यप्रदेश के भोपाल में जुलाई में 2 इंच ज्यादा तो इंदौर में हुई 1 इंच कम बारिश

By: Pinki Sun, 01 Aug 2021 2:38:32

मौसम की मार जारी! मध्यप्रदेश के भोपाल में जुलाई में 2 इंच ज्यादा तो इंदौर में हुई 1 इंच कम बारिश

मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में रुक-रुकर बारिश जारी है तो वहीं कुछ जिलों में कम बारिश हुई है। भोपाल में जुलाई महीने में सामान्य से 2 इंच ज्यादा बारिश हुई है। इस महीने करीब 10 दिन पानी गिरा है, जबकि औसतन 12 से 13 दिन बारिश होती है। जुलाई तक सामान्य बारिश 18 इंच होती है, जबकि अब तक 20 इंच हो चुकी है।

वहीं, इंदौर की हालत चिंताजनक है। जून में औसत 6 दिन से दोगुना ज्यादा 15 दिन पानी गिरा, लेकिन कोटे से एक इंच कम बारिश हुई। इसका मुख्य कारण तेज बारिश नहीं होना रहा। यही हालत जुलाई में रही। सामान्य तौर पर 12 दिन की जगह 20 दिन बूंदाबांदी हुई, लेकिन जुलाई के महीने में भी लोगों को राहत नहीं मिली। अभी भी कोटे से करीब एक इंच बारिश कम है। सामान्य तौर पर 10.5 इंच बारिश होना चाहिए, लेकिन सिर्फ 9.5 इंच पानी ही गिरा।

सिंगरौली में बारिश का कहर

मध्य प्रदेश के सिंगरौली में शनिवार-रविवार रात 2 बजे सिंगरौली के विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र की जयंत चौकी इलाके में सामन्ता कंपनी की दीवार झुग्गी पर गिर गई। दीवार के मलबे के चपेट में मजदूर भोला मुंडा (32) निवासी झारखंड की झुग्गी आ गई। भोला के दो बच्चे नीरज मुंडा (10) और सनिका मुंडा (2) की मौके पर मौत हो गई। वहीं, भोला की बेटी रागिणी मुंडा (7) गंभीर रूप से घायल हुई है। हादसे में भोला और उसकी पत्नी विनीता (28) भी घायल है। बच्ची को नेहरू अस्पताल के वेंटिलेटर पर रखवाया गया है।

रीवा में तेज बारिश से ढहा मकान, 4 की मौत

वहीं, रीवा जिले के बहेरी घुचियारी गांव में रविवार सुबह तेज बारिश की वजह से एक कच्चा मकान ढह गया। मकान के ढ़हने से 4 लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गया। मृतकों में मां-बेटा और दो बहनें शामिल हैं। परिवार के दो सदस्य गंभीर हैं। मनोज पांडेय (35), उनकी मां कमेली पांडेय (60), दो बेटियां काजल (8) और आंचल पांडे (7) की मौत हो गई। तेज बारिश होने की वजह से बहेरी घुचियारी गांव के लोग रविवार सुबह अपने-अपने घरों में ही थे। इस बीच अचानक तेज आवाज सुनाई दी। लोगों ने घरों से निकलकर देखा तो एक कच्चा मकान ढह गया था। गांववाले तुरंत बचाव कार्य में जुट गए। चूंकि, बारिश बहुत तेज थी और गांव तक जाने के लिए सड़क भी नहीं है, इस वजह से प्रशासनिक मदद तुरंत नहीं मिल सकी। सूचना मिलते ही कलेक्टर इलैयाराजा मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य का जायजा लिया।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com